Apprentice क्या होता है | Apprentice Kya Hota Hai in Hindi. Apprentice Indian Railway CIL, ONCG, DRDO & ISRO IOCL. Apprentice मैं कौन-कौन से काम होते हैं, अप्रेंटिस कैसे करें
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक में आज मैं आपको बताऊंगा Apprentice क्या होता है और इसे हम कैसे कर सकते हैं और इसके क्या क्या फायदा क्या मैं इसे करके सरकारी नौकरी मिल सकती है आपने अक्सर देखा होगा कि लगभग हर महीने में रेलवे द्वारा देश के विभिन्न रेलवे वर्कशॉप में अप्रेंटिस करने की वैकेंसी निकलती है और ज्यादातर लोगों को यह पता ही नहीं होता कि अपरेंटिस होता क्या है जिससे वह इसमें ध्यान ही नहीं देते जबकि अपरेंटिस किए हुए व्यक्ति को नौकरी मिलना कहीं आसान होता है

Contents
अप्रेंटिस क्या होता है ?
Apprentice एक प्रकार का इंटर्नशिप जैसा होता है जिसमें आप अपनी पढ़ाई से संबंधित कार्य को बड़े-बड़े फैक्ट्री या वर्कशॉप में प्रैक्टिकल करने का मौका मिलता है जिससे ना सिर्फ आपको सीखने को मिलता है बल्कि आपका या एक्सपीरियंस आपके आने वाले भविष्य में नौकरी दिलाने में काफी सहायता करता है Apprentice किए हुए व्यक्ति को किसी भी बड़ी कंपनी में नौकरी मिलना बहुत आसान होता है
अप्रेंटिस कितने प्रकार के होते हैं
ग्रेजुएशन Apprentice इसमें छात्रों को किसी भी टेक्निकल कोर्स मैं ग्रेजुएट होना अनिवार्य है और वह आपने कोर्स से जुड़ी तकनीकी विद्या का इंटर्नशिप करते हैं जिसमें उन्हें बड़े-बड़े कंपनी के फैक्ट्री में तकनीकी शिक्षा में निपुण बनते हैं
ITI एवं डिप्लोमा इंजीनियरिंग कि वे छात्रों को भी अपने तकनीकी विषय के आधार पर इंटर्नशिप करने का मौका मिलता है जिससे विद्यार्थी अपने तकनीकी शिक्षा एवं कार्यशैली में निपुण बनते हैं कई सारी कंपनियां इस तरह की अप्रेंटिस करने का मौका देती है
अप्रेंटिस कैसे करें
Apprentice करने के लिए पहले आप कोई है खुद में चयन करना होगा कि आप सरकारी संस्थानों में Apprentice करना चाहते हैं या किसी पब्लिक प्राइवेट कंपनी में करना चाहते हैं उसके अनुसार आप समय-समय पर विभिन्न सरकारी संस्थान द्वारा निकाले गए वैकेंसी में आवेदन कर सकते हैं और प्राइवेट में करने के लिए आपको किसी कंपनी द्वारा निकाले गए आवेदन को भर सकते हैं या खुद भी किसी कंपनी में जाकर आवेदन दे सकते हैं
अपरेंटिस में कितनी सैलरी मिलती है
आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कंपनी व संस्थान में Apprentice के लिए आवेदन करते हैं आपको बहुत ही कम सैलरी मिलती है वह भी हर जगह नहीं होता क्योंकि आप वहां काम करने नहीं काम सीखने गए हैं जिस वजह से आपको वहां हर जगह सैलरी नहीं मिलती है पर कहीं-कहीं आपको पैसे देकर भी Apprentice करना पड़ सकता है
अपरेंटिस प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी कौन सी है
वैसे देश में अनेकों कंपनियां हैं जो आपको अप्रेंटिसशिप करने का मौका देती है पर इसमें सबसे प्रमुख कंपनियां है
- CIL ( Coal India Limited)
- ONCG ( Oil & Natural Gas Corporation)
- DRDO & ISRO
- Indian Railway
- IOCL ( Indian Oil Corporation Limited)
अप्रेंटिस करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए
Apprentice करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 16 वर्ष है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है और यह हर जगह अलग अलग ही होती है