ITI और Graduation एक साथ कर सकते हैं – ITI And Graduation together

ITI और Graduation एक साथ कर सकते हैं – ITI And Graduation together

ITI And Graduation together
ITI And Graduation together

नमस्कार आज मैं आपको बताऊंगा की ITI And Graduation एक साथ कर सकते हैं कि नहीं आजकल के समय में लोग कम समय ज्यादा और उपयोगी डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं पर वह अपने उच्च शिक्षा को भी जारी रखना चाहते हैं जिसके चलते लोगों को एक साथ दो विषयों की पढ़ाई एक साथ करना चाहते हैं पर यह उचित है कि नहीं मैं आज आपको बताने वाला हू

Contents

दो Graduation एक साथ कर सकते हैं

अगर आप दो Graduation अलग-अलग सब्जेक्ट के साथ कर रहे हैं तो यह पूरी तरीके से अमान्य है आप एक साथ दो Graduation नहीं कर सकते और अगर आप कर रहे हैं तो पूरी तरह बेकार है यूजीसी एक बार में दो डिग्री करने का अनुमति नहीं दी है

ITI And Graduation एक साथ कर सकते हैं

अगर आप ITI And Graduation एक साथ करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं पर इसके लिए कुछ नियम है जैसे कि आपको Graduation Distance Mode से करना होगा और ITI Regular Mode से करना होगा इसका मतलब है कि आपको दोनों में से किसी एक को Distance Mode और दूसरे को ऑफलाइन मोड से करना होगा

ITI और डिप्लोमा एक साथ कर सकते हैं

अगर आप डिप्लोमा और Graduation एक साथ करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं इसके लिए भी आपको डिप्लोमा और Regular Mode से और ग्रेजुएशन Distance Mode से करना होगा

Distance Mode (ऑनलाइन मोड) और Regular Mode (नॉर्मल मॉड) क्या होता है

  • Distance Mode को ऑनलाइन मोड मोड भी कहते हैं जिसमें आप बिना कॉलेज के हुए पढ़ाई कर सकते हैं सिर्फ इसमें एग्जाम के लिए ही कॉलेज जाना पड़ता है इसमें बहुत सारे विद्यार्थी पढ़ते हैं जोकि कॉलेज किसी कारणवश नहीं जा सकते वह यहां पढ़ने आते हैं देश के सबसे प्रसिद्ध Distance Mode में IGNOU आता है आप चाहे तो यहां से पढ़ाई कर सकते हैं और हां यहां दिए जाने वाले डिग्री देश ही नहीं विदेशों में भी मान्य होते हैं
  • नॉर्मल मॉडल या Regular Mode इसका मतलब होता है जिस कॉलेज मैं छात्रों को जाना अनिवार्य होता है उसे हम Regular Mode कहते हैं जो कि सामान्य कॉलेज होता है

अगर आपको इस पोस्ट से संबंधी कोई समस्या है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपको जल्द से जल्द रिप्लाई करूंगा धन्यवाद

Written by
Abhishek Kumar
Join the discussion

13 comments

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Please note

This is a widgetized sidebar area and you can place any widget here, as you would with the classic WordPress sidebar.

x