रेलवे स्टेशन मास्टर कैसे बने ? | Railway Station Master Kaise Bane In Hindi

रेलवे स्टेशन मास्टर कैसे बने ? | Railway Station Master Kaise Bane In Hindi

रेलवे स्टेशन मास्टर कैसे बने ? | Railway Station Master Kaise Bane, Job Profile, Salary, Allowances, Promotion In Hindi, स्टेशन मास्टर प्रमोशन, स्टेशन मास्टर भर्ती

Railway-Station-Master-Job-Profile,-Salary,-Allowances,-Promotion-In-Hindi
Railway-Station-Master-Job-Profile,-Salary,-Allowances,-Promotion-In-Hindi

भारतीय रेलवे भारत में सबसे ज्यादा नौकरी प्रदान करने वाला संस्थान है और दुनिया में आठवीं पायदान पर है जो कि लगभग 14 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देता है इसीलिए रेलवे की भर्ती के लिए RRB  रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड और रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के जरिए बड़ी संख्या में  लोगों को रोजगार देती है इन्हीं में रेलवे Station Master की भी नौकरी होती है जो कि रेलवे के लिए बहुत महत्वपूर्ण योगदान देता।

Contents

रेलवे स्टेशन मास्टर को क्या काम करना होता है

  • Station Master इंचार्ज होता है स्टेशन में चलती रेलगाड़ियों का आगमन गमन का
  • Station Master को सिग्नल देने का कार्य करता है वह भी नियम को ध्यान में रखते हुए
  • Station Master को यात्रियों का रेलवे स्टेशन में देखभाल की भी जिम्मेदारी होती है जिससे  यात्रियों को कोई समस्या का सामना ना करना पड़े
  • रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई का और व्यवस्थित रखने का जिम्मेदारी Station Master का होता
  • छोटे स्टेशनों में Station Master का काम दायरा बढ़ जाता है जिसमें उन्हें टिकट बुकिंग रिजर्वेशन करने की जिम्मेदारी होती है
  • Station Master को हर तरीके से अपने स्टेशन के आसपास किसी भी प्रकार के दुर्घटना होने पर उन्हें राहत कार्य को देखने की जिम्मेदारी होती है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाने की जिम्मेदारी भी होती है 

रेलवे स्टेशन मास्टर कैसे बने ?

स्टेशन मास्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री लेना होगा। किसी भी विषय में उसके बाद रेलवे द्वारा निकाले जाने वाले RRB NTPC वैकेंसी का फॉर्म भरे जिसके बाद आपको दो बार कंप्यूटर टेस्ट देना पड़ता है।

पहले बार को CBT-1 कहते हैं दूसरी बार को CBT-2 बोलते है जिसके बाद आपको मेडिकल चेकअप के लिए बुलाया जाएगा अगर आप मेडिकल चेकअप में पास हो जाते हैं तो आपका डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा जिसमें सब कुछ सही रहने पर आपको रेलवे ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा जो कि 1 से 2 महीना के का होता है। ट्रेनिंग खत्म करने के बाद आपको सहायक स्टेशन मास्टर के रूप में काम दिया जाएगा और आगे चलकर आप स्टेशन मास्टर बन जाएंगे ।

रेलवे में नौकरी के लिए योग्यता

  • रेलवे स्टेशन मास्टर बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी एवं संस्थान से कोई भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री लेनी होगी।
  • अगर आप स्टेशन मास्टर बनना चाहते हैं तो अपने  शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना पड़ता है और खास करके आंखों  मैं 12/20 से ज्यादा का नंबर ना हो नहीं तो आपको  मेडिकल एग्जाम में फेल हो सकते हैं।

रेलवे स्टेशन मास्टर का प्रमोशन कैसे होते हैं

Railway Station Master को प्रमोशन समय के आधार पर करता है लगभग 5 से 10 साल में उन्हें प्रमोट मिलता है।

Assistant Station Master –>  Station Master –> Station Superintendent  –>  Assistant Operation Manager  –> Divisional Operations Manager

रेलवे स्टेशन मास्टर को कौन से Allowance मिलते हैं

रेलवे स्टेशन मास्टर को अपनी सैलरी के अलावा भी अनेक प्रकार के भत्ते मिलते हैं और यह भत्ते हर महीने ज्यादा कम होते रहते हैं यह पूरी तरह आपके काम और आप कहां पोस्ट है इस पर निर्भर करता है नीचे सभी तरह के अलावा इसके बारे में दिए गए हैं :-

  • Dearness Allowance – 28% of the Basic Pay
  • Transport Allowance – As applicable
  • Night Duty Allowance – As applicable
  • National Holidays Allowance
  • Overtime Duty Allowance
  • Special Compensatory Allowances to Trible / Schedule Area
  • Educational Allowances
  • Daily Allowance
  • House Rental Allowance (HRA) as per city
Class of CityHouse Rental Allowance (HRA)
X Class City24% of Basic Pay
Y Class City16% of Basic Pay
Z Class City8% of Basic Pay

रेलवे स्टेशन मास्टर की सैलरी कितनी होती है

रेलवे स्टेशन मास्टर की सैलरी कितनी होती है यह बहुत सारे बातों पर निर्भर करता है जैसे कि वह किस इलाके में ड्यूटी करते हैं कितने देर ड्यूटी करते हैं और बहुत सारी बातों पर निर्भर करता हैएक नए रेलवे स्टेशन मास्टर को  करीब 35400 Basic Pay मिलता है इसके अलावा उन्हें बहुत सारी भत्ते भी मिलते हैं और यह बढ़कर 50,000 तक भी पहुंच जाता है  और आगे जाकर इनकी सैलरी 1 लाख पैसे ज्यादा हो जाती है ।

I.Basic PayRs. 35,400/-
II.Grade Pay4200/-
III.DA ( Currently 17% Of Basic Pay)6018/-
IV.Travel Allowance ( Fixed )2016/-
V.HRA ( Varies according to Place)- Minimum2832/-
Total Pay (I) + (II) + (III)50,466/-
Written by
Abhishek Kumar
Join the discussion

Instagram

Instagram has returned empty data. Please authorize your Instagram account in the plugin settings .

Please note

This is a widgetized sidebar area and you can place any widget here, as you would with the classic WordPress sidebar.

x